पत्नी का वोटर नामांकन कैसे करें – Wife ka Voter Id Card Kaise Banaye

क्या आपकी हाल ही में शादी हुई है और अब आप अपनी प्यारी सी पत्नी का वोटर कार्ड के लिए अपने विधान सभा क्षेत्र में नामांकन करवाना चाहते है तो आप इस तरीके से बिना किसी कार्यालय जाये और बिलकुल फ्री में अपनी पत्नी का वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन में ही अपने घर बैठे-बैठे आप खुद बना सकते है, Wife Ka Voter Id Card Kaise Banaye

Patni ka Matdata Pahchan Patr Kaise Banaye: दोस्तों हम सभी जानते है कि हमारी पत्नी हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण होती है ठीक उसी प्रकार हम यह भी जानते है कि हमारे लिए किस पार्टी की सरकार बनने पर कितनी महत्वपूर्ण होगी है और हम हमारी पसंद की सरकार तभी बना सकते है जब हम और हमारी पत्नी मिल कर एक ही पार्टी को अपना मतदान (वोट) दे कर विजयी बनाते है इसलिए हमारी पत्नी हमारे साथ वोट तभी दे सकती है जब शादी के बाद हमारी पत्नी का वोटर नामांकन हमारे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में किया गया हो, यानी शादी के बाद अपनी पत्नी का वोटर नामांकन ऑनलाइन कैसे कराये (Wife ka Voter Card Kaise Banaye)

नोट – इसीलिए दोस्तों आज हम बात करने वाले है कि शादी के बाद अपनी वाइफ का वोटर नामांकन अपने निर्वाचन क्षेत्र में कैसे करवाए यानी आप अपने घर बैठे-बैठे बिना किसी निर्वाचन कार्यालय जाए और बिलकुल फ्री में अपने फ़ोन से ही अपनी पत्नी का मतदाता पहचान पत्र बना सकते है अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में, Patni ka Pahchan Patr Kaise Banaye

Contents hide
6 अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

मैंने हाल ही में शादी की है और अब मैं अपने पते पर अपनी पत्नी का वोटर नामांकन कैसे करा सकता हूँ

दोस्तों अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है तो आपके लिए यह बेहद जरुरी है कि अपने पते (Address) पर अपनी प्यारी सी पत्नी का पहचान पत्र के लिए नामांकन करें यानी शादी के बाद आपकी वाइफ भी आपके साथ ही रहने वाली है इसलिए आपका और आपकी वाइफ का निर्वाचन क्षेत्र एक ही होना चाहिए

इसलिए भारत के प्रत्येक पति देव के सामने सिर्फ ये दो ही रास्ते होते है अपने मूल पते पर अपनी पत्नी का वोटर नामांकन करवाने के लिए पहला – अगर आपकी पत्नी पहली बार मतदाता बनने जा रही है तो आप अपने फ़ोन से अपनी वाइफ के लिए नए मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते है और दूसरा तरीका – अगर आपकी पत्नी ने अपने मायके में ही अपना मतदाता पहचान पत्र (Voter Id Card) बना लिया है तो अब आप अपने फ़ोन से ऑनलाइन अपनी वाइफ के वोटर कार्ड में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में परिवर्तन के लिए फॉर्म भर सकते है।

अगर आपकी पत्नी पहली बार मतदाता (Voter) बन रही है तो उसे नए मतदाता के रूप में नामांकन करने के लिए इस फॉर्म को भरना होगा

दोस्तों भारत का कोई भी नागरिक (पुरुष और महिला दोनों) जब 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र प्राप्त कर लेता है तो वह नागरिक एक स्वतंत्र मतदाता (Independent Voter) बन जाता है लेकिन स्वतंत्र वोटर बनने के लिए आपको अपने लिए मतदाता पहचान पत्र (Voter Id Card) बनवाना पड़ेगा और इसके लिए आपको भारत निर्वाचन आयोग को ऑनलाइन फॉर्म-6 भरकर सबमिट करना होगा जिसके बाद BLO और अन्य अधिकारी मिल कर आपके लिए वोटर नामांकन करते है और आपको आधार कार्ड नंबर की तरह सबसे यूनिक वोटर आईडी कार्ड नंबर (EPIC Number) दिया जाता है और आपके लिए वोटर कार्ड भी जारी किया जाता है।

पत्नी का वोटर नामांकन कैसे करें – Wife ka Voter Id Card Kaise Banaye

इसलिए अब आप इस तरीके से अपने फ़ोन से ऑनलाइन फॉर्म-6 भर कर अपनी पत्नी का वोटर नामांकन कर सकते है और हाँ, भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कोई भी व्यक्ति फ्री में अपना वोटर आईडी कार्ड के लिए नामांकन करवा सकता है यानी आप अपनी पत्नी का मतदाता पहचान पत्र बिलकुल फ्री में बना सकते है।

स्टेप 1. आप अपने फ़ोन के गूगल ब्राउज़र में भारतीय निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज ओपन करें – https://eci.gov.in/

स्टेप 2. अब आप वेबसाइट के होम पेज पर ‘Register Now to Vote’ विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 3. अब आपके सामने ऑनलाइन वोटर नामांकन करने वाला ‘वोटर पोर्टल (voterportal.eci.gov.in)’ पेज ओपन होगा इस पेज में ‘Create an Account’ पर क्लिक करके अपनी वाइफ के मोबाइल नंबर से लॉगिन करें

स्टेप 4. पोर्टल पेज में लॉगिन करके आप ‘New Voter Registration’ विकल्प पर क्लिक करे और फिर ‘Yes, I am applying for the first time’ और ‘Yes, I am an Indian citizen’ बॉक्स को सेलेक्ट करें

स्टेप 5. अब आप इस पेज में अपना Place of Birth (जन्म स्थान) और Date of Birth (जन्म तारीख) दर्ज करके जन्म प्रूफ के लिए अपने एक दस्तावेज (जैसे जन्म प्रमाण पत्र) की फोटो अपलोड करें

स्टेप 6. अब इस पेज में आप अपनी पत्नी की पर्सनल डिटेल दर्ज करके उसकी पासपोर्ट साइज एक फोटो अपलोड करें

स्टेप 7. अब इस ‘Family Member Details’ पेज में आप अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर और अपनी डिटेल दर्ज कर सकते है

स्टेप 8. अब आप अपना करंट एड्रेस बिलकुल सही-सही दर्ज करके एड्रेस प्रूफ दस्तावेज की फोटो भी अपलोड करें यानी आपकी पत्नी आपके पते पर रहती है इसका सबूत दस्तावेज अपलोड करें

स्टेप 9. अब आप Declaration पेज में अपनी शादी की तारीख दर्ज करें और अपने स्थान का नाम दर्ज करे

स्टेप 10. फिर आपके सामने फॉर्म-6 भरा हुआ ओपन होगा इस फॉर्म को आप अच्छे से चेक करे और अगर कुछ मिस्टेक हो तो Edit करें अन्यथा आप Submit पर क्लिक करके फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और फिर अपनी Reference Id को लिख सकते है।

नोट – दोस्त इस प्रकार आप अपनी प्यारी सी पत्नी का वोटर नामांकन ऑनलाइन कर सकते है यानी अगर आपकी पत्नी पहली बार मतदाता (Voter) बनने जा रही है तो आप इस तरीके से खुद अपने फ़ोन से ऑनलाइन अपनी वाइफ का मतदाता पहचान पत्र (Voter Id Card) बना सकते है बिलकुल फ्री में, और इस Reference id से आप अपनी पत्नी का नामांकन का स्टेटस भी चेक कर सकते है।

इसे भी पढ़े: भारत के किसी भी राज्य का कोई भी व्यक्ति अपना और अपने  परिवार के सदस्यों का वोटर आईडी कार्ड फ्री में ऐसे बना सकते है 

यदि आपकी पत्नी पहले से ही एक मतदाता है तो उसके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में परिवर्तन करने के लिए इस फॉर्म को भरना होगा

दोस्तों हम भारतीयों की सदियों पुरानी परम्परा रही है कि शादी होने के बाद बेटी अपने घर (ससुराल) चली जाती है और और फिर आजीवन उसका घर वही रहता है इसलिए शादी के बाद महिला के सभी प्रकार के दस्तावेजों में उसके पिता के नाम के स्थान पर उसके पति का नाम और घर के पते को ससुराल के पते के रूप में बदला जाता है इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने शादी के बाद प्रत्येक महिला के नाम, पता और विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन करने के लिए ऑनलाइन फ्री ऑफ़ कॉस्ट सुविधा शुरू करी है यानी अगर शादी के बाद आपका नया परमानेंट एड्रेस आपके पहले वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ही है तो आपको ‘फॉर्म-8A’ भरना होगा और अगर आपका नया परमानेंट एड्रेस पहले वाली विधानसभा क्षेत्र में नहीं  है तो आपको ‘फॉर्म-6’ भरना होगा।

शादी के बाद पत्नी के वोटर आईडी कार्ड में नाम और पता ऑनलाइन कैसे बदले

शादी के बाद अपनी पत्नी का वोटर नामांकन करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए क्योंकि अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप खुद अपने फ़ोन से घर बैठे-बैठे अपनी वाइफ का वोटर नामांकन कर सकते है यानी आप खुद अपनी वाइफ के मतदाता पहचान पत्र में उसका नाम और नया एड्रेस अपडेट कर सकते है।

स्टेप 1. आप अपने फ़ोन के गूगल में राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज ओपन करें

स्टेप 2. अब आप पोर्टल के होम पेज पर ‘Login’ पर क्लिक करके Register New User पर क्लिक करें और फिर अपने मोबाइल नंबर से पोर्टल में लॉगिन करें

स्टेप 3. अब लॉगिन के बाद आपके सामने होम पेज पर रंग-बिरंगे बॉक्स ओपन हुए है इसमें से आप ‘Forms’ बॉक्स पर क्लिक करके ‘प्रारूप-6 Form-6’ विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 4. अब अगले पेज में आपके सामने फॉर्म-6 ओपन हो गया है इस पेज में आप ‘Select Language’ पर क्लिक करके फॉर्म को हिंदी/इंग्लिश या अन्य किसी भी भाषा में कर सकते है (मेने फॉर्म को हिंदी में रखा है)

स्टेप 5. अब फॉर्म को भरना है इसलिए पहले सेक्शन में अपनी पत्नी का नया ‘राज्य, जिला और विधानसभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र’ सेलेक्ट करके ‘अन्‍य सभा क्षेत्र से स्‍थानांतरण के कारण’ विकल्प को भी सेलेक्ट करें

स्टेप 6. अब अगले सेक्शन में आप अपनी पत्नी का नाम, जन्मतिथि और लिंग दर्ज करें और उसके नातेदार में अपनी डिटेल भी दर्ज कर सकते है

स्टेप 7. और अब तीसरे और चौथे सेक्शन में आप अपनी पत्नी का वर्तमान और परमानेंट एड्रेस दर्ज करें यानी इसमें आप अपना एड्रेस दर्ज कर सकते है और Family/Neighbour Epic No में आप अपना वोटर कार्ड नंबर दर्ज कर सकते है

स्टेप 8. अब अगले ‘वैकल्‍पिक विशिष्‍टियां’ सेक्शन में आप अपनी वाइफ की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते है

स्टेप 9. अब इस अगले सेक्शन में आप अपनी पत्नी की पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाण पत्र और पता प्रमाण पत्र की फोटो अपलोड करें

स्टेप 10. और अब ‘घोषणा’ सेक्शन में आप अपनी पत्नी की सही-सही डिटेल दर्ज करे और फिर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके ‘भेजे/Submit’ पर क्लिक करें और फिर अपनी Reference Id नंबर लिख लीजिये

नोट – दोस्तों इस प्रकार भारत का कोई भी पति शादी के बाद अपनी पत्नी के वोटर आईडी कार्ड में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में परिवर्तन कर सकता है यानी शादी के बाद वाइफ के नाम और पते में बदलवा इस प्रकार कर सकते है और हाँ, इसी तरह आप अपने विधानसभा क्षेत्र में अपनी वाइफ का वोटर नामांकन करा सकते है।

Reference Id से पत्नी के वोटर नामांकन का स्टेटस कैसे चेक करें

अपने अपनी पत्नी के लिए नया मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन किया हो या फिर उसके पुराने मतदाता पहचान पत्र में उसे नाम और पता अपडेट किया हो दोनों ही स्तिथि में आपको रिफरेन्स आईडी नंबर दिया गया है।

  • आप अपने फ़ोन में राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल का होम पेज ओपन करें – https://www.nvsp.in
  • फिर आप Track Application Status बॉक्स पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज में अपनी Reference Id दर्ज कारक Track Status पर क्लिक करें
  • फिर आपके सामने आपकी पत्नी के वोटर नामांकन की पूरी डिटेल ओपन हो जाएगी

शादी के बाद मतदाता पहचान पत्र को पति के एड्रेस पर ट्रांसफर कैसे करे जबकि विधानसभा क्षेत्र वही है

बहुत आसान है दीदी, शादी के बाद कोई भी लड़की अपने पति के एड्रेस पर अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन खुद अपने फ़ोन से ट्रांसफर कर सकती है इसलिए अगर आपके पति के एड्रेस का और आपके अभी के एड्रेस का विधानसभा क्षेत्र अलग-अलग है तो इसके बारे में मैंने ऊपर विस्तार से बताया है लेकिन अगर आप दोनों का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एक ही है तो आप इस तरीके से अपने मतदाता पहचान पत्र को ट्रांसफर कर सकते है।

स्टेप 1. आप अपने फ़ोन में नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल का होम पते ओपन करें

स्टेप 2. अब आप पोर्टल के होम पेज पर ‘Forms’ बॉक्स पर क्लिक करके ‘प्रारूप-8क Form-8A’ पर क्लिक करें और फिर ‘Migration within your constituency’ विकल्प को भी सेलेक्ट करें

स्टेप 3. अब आपके सामने फॉर्म 8क ओपन हुआ है इसलिए इस फॉर्म के पहले सेक्शन में आप अपना राज्य, जिला और विधान सभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करें

स्टेप 4. और अब दूसरे सेक्शन में आपकी डिटेल दी हुई है और Family Epic में आप अपने पति के वोटर कार्ड नंबर दर्ज कर सकते है और फिर अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी दर्ज करें

स्टेप 5. अब अगले सेक्शन में आप अपने पति का परमानेंट एड्रेस दर्ज कर सकती है यानी शादी के बाद आप और आपके पति जिस पते पर रहने वाले है उस एड्रेस को दर्ज करें

स्टेप 6. अब इस सेक्शन में आप अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और अपने नए पते का प्रमाण प्रूफ की एक-एक फोटो अपलोड करें

स्टेप 7. और अब घोषणा सेक्शन में आप स्थान और तारीख सही-सही दर्ज करें और फिर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करके ‘भेजे/Submit’ पर क्लिक करें और फिर अपनी Reference Id को लिख लीजिये

नोट – दी, इस प्रकार आप अपनी शादी के बाद बिलकुल निःशुल्क अपने पति के एड्रेस पर अपना वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अपने फ़ोन से आप खुद ट्रांसफर कर सकती है।

शादी के बाद दूसरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पत्नी का पहचान पत्र ट्रांसफर कैसे करें

दोस्तों हो सकता है कि आपका गाँव और आपकी पत्नी का मायका दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में हो, इसलिए अगर आपकी वाइफ का मतदाता पहचान पत्र शादी से पहले ही बना हुआ है तो अब आपकी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आप अपनी पत्नी का वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन ट्रांसफर खुद अपने फ़ोन से कर सकते है क्योंकि अब शादी के बाद आपकी पत्नी आपके साथ ही तो रहेगी, इसलिए दूसरी विधान सभा क्षेत्र में वोटर कार्ड ट्रांसफर करवाने के लिए आपको ‘फॉर्म-6’ भरना पड़ेगा।

  • आप अपने फ़ोन में राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट (NVSP.IN) का होम पेज ओपन करें
  • अब आप वेबसाइट के होम पेज पर ‘Login’ पर क्लिक करके अपनी वाइफ के मोबाइल नंबर से पोर्टल में लॉगिन करें
  • लॉगिन होने के बाद आप ‘Forms’ बॉक्स पर क्लिक करके ‘Form-6’ पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने फॉर्म ओपन हो गया है इस फॉर्म भरने के लिए आपको अपने नए पते (पति के एड्रेस) की विधानसभा क्षेत्र की डिटेल दर्ज करनी है
  • इसलिए आप सबसे पहले अपने नए पते के राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करे और फिर ‘अन्‍य सभा क्षेत्र से स्‍थानांतरण के कारण’ विकल्प को सेलेक्ट करें
  • अब आप अगले सेक्शन में अपनी और अपने पति देव की पर्सनल डिटेल सही-सही दर्ज करें
  • और फिर आप ‘वर्तमान और स्थाई पता’ सेक्शन में अपने पति देव का एड्रेस लिखे और Family/Neighbour Epic No में पति का वोटर कार्ड नंबर लिखे
  • अब अगले सेक्शन में पत्नी के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके पासपोर्ट साइज में एक फोटो, आयु प्रमाण पत्र और पता प्रमाण पत्र की फोटो अपलोड करें
  • और अब आप ‘घोषणा’ सेक्शन में सही-सही डिटेल दर्ज करके दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करे और फिर ‘भेजे/Submit’ विकल्प पर क्लिक करें
  • फिर फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको रिफरेन्स आईडी दी जाएगी जिसे आप लिख सकते क्योंकि इससे आप ट्रांसफर किये गए वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है

अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

वोटर कार्ड को दूसरे विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसफर करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?

  • पासपोर्ट साइज फोटो: आपके पास फ़ोन में एक पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए जिसे आपको ऑनलाइन अपलोड करनी है
  • आयु प्रमाण पत्र: आपकी जन्म तारीख के प्रूफ के लिए दस्तावेज जैसे – जन्म सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, मार्कशीट या जन्म घोषणा पत्र
  • एड्रेस प्रमाण पत्र: इसमें आपके मूल निवास का प्रूफ दस्तावेज जैसे – एड्रेस सर्टिफिकेट, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, आधार कार्ड, परिवार के सदस्य का वोटर कार्ड या गैस कनेक्शन कागज आदि

पत्नी का मतदाता पहचान पत्र बनाने में कितना खर्चा आता है ?

दोस्तों पत्नी का मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए कोई खर्चा नहीं आता है क्योंकि भारत सरकार ने किसी भी राज्य के नागरिक के लिए निःशुल्क वोटर आईडी कार्ड बनाने की ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा शुरू कर रखी है यानी भारत के किसी भी राज्य में रहने वाला कोई भी व्यक्ति बालिक होने के बाद अपना मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन अपने फ़ोन से फ्री में खुद बना सकता है।

शादी के बाद वोटर कार्ड में नाम और पता कितने दिन में बदल जाता है ?

शादी के बाद कोई भी महिला अपने वोटर कार्ड में नाम और पता चेंज करवाती है तो उन्हें सबसे पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म अप्लाई करना पड़ेगा और फिर आपके फॉर्म को निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों द्वारा वेरीफाई किया जाता है वेरीफाई होने के बाद आपके वोटर कार्ड में आपका नाम और पता अपडेट हो जाता है इसलिए इस पूरी प्रोसेस में लगभग 5 से 10 दिन भी लग सकते है और फिर निर्वाचन आयोग डाक विभाग द्वारा आपके नए वोटर आईडी कार्ड को आपके नए एड्रेस पर पहुंचाता है जिसमे लगभग 20 से 25 दिन लग जाते है।

मेरी हाल ही में शादी हुई है और मेरा ससुराल एड्रेस किसी दूसरे राज्य में है तो क्या मेरा वोटर आईडी कार्ड वहाँ की विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसफर हो सकता है ?

हाँ, भारत के किसी भी राज्य की कोई भी महिला अपनी शादी के बाद अपने ससुराल के एड्रेस पर अपने सारे दस्तावेज ट्रांसफर करवा सकती है बलेही आपके ससुराल का एड्रेस किसी दूसरे राज्य में ही क्यों ना हो, और इस नियम के अनुसार कोई भी महिला शादी के बाद अपने वोटर आईडी कार्ड को भी अपने ससुराल एड्रेस पर ट्रांसफर कर सकती है बलेही उसका ससुराल भारत के किसी भी राज्य की किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हो।

शादी के बाद मतदाता पहचान पत्र में नाम और एड्रेस बदलवाना अनिवार्य है या नहीं ?

शादी के बाद मतदाता पहचान पत्र में नाम और एड्रेस बदलवाना बेहद जरुरी है यानी अनिवार्य है जब किसी भी महिला की शादी होती है तो फिर वह अपने पति के साथ अपने पति के एड्रेस पर रहना शुरू कर देती है और शादी के बाद उसकी पहचान भी ‘डॉटर ऑफ़ पिता का नाम’ से बदल कर ‘वाइफ ऑफ़ पति का नाम’ से हो जाती है इसलिए उस महिला के लिए अपने मतदाता पहचान पत्र में नाम और एड्रेस बदलवाना अनिवार्य हो जाता है।

पत्नी के वोटर आई कार्ड में सुधार कैसे करें ?

दोस्तों अगर आप भी अपनी पत्नी के वोटर आई कार्ड में सुधर करना चाहते है तो आप ऑनलाइन अपने फ़ोन से इस तरीके से कर सकते है जैसे – अपने फ़ोन में राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल का होम पेज ओपन करके पोर्टल में लॉगिन करना और फिर Forms बॉक्स पर क्लिक करके ‘प्रारूप-8क Rorm-8A’ पर क्लिक करके फॉर्म-8A ओपन कर सकते है और फिर इस फॉर्म को अच्छे से भर कर सबमिट करने पर निर्वाचन आयोग आपकी पत्नी के वोटर आई कार्ड में ऑनलाइन सुधार कर देंगे, वैसे इसके बारे में मेने ऊपर विस्तार से जानकारी दी है।

शादी के बाद मुझे दुबारा वोटर पहचान पत्र बनाना पड़ेगा या फिर यह ही मान्य हो जयेगा ?

अगर आपका वोटर पहचान पत्र आपकी शादी से पहले का ही बना हुआ है तो आपको अपनी शादी के बाद दूसरा वोटर कार्ड बनाना नहीं पड़ेगा बल्कि अपने मतदाता पहचान पत्र में नाम और एड्रेस अपडेट जरूर करवाना पड़ेगा यानी जब भी किसी महिला की शादी होती है तो वह अपने पति के साथ रहने लगती है इसलिए उस महिला को अपने वोटर पहचान पत्र को अपने पति के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जुड़वाना पड़ता है।

मेरी हाल ही में शादी हुई है इसलिए मेरा वर्तमान वोटर आईडी कार्ड मेरे ससुराल के एड्रेस पर मान्य रहेगा या फिर मुझे नया वोटर कार्ड बनवाना पड़ेगा ?

जी नहीं, अगर आपने शादी से पहले अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाया है तो इस कार्ड में आपके पीहर का एड्रेस है और शादी के बाद आप अपने पति के साथ रहने लग गई है इसलिए आपके मायके के एड्रेस पर बना वोटर कार्ड आपके ससुराल के एड्रेस पर मान्य नहीं होगा क्योंकि यहाँ की विधानसभा क्षेत्र अलग है इसलिए आपको अपने वोटर आईडी कार्ड में अपने पति के विधानसभा क्षेत्र एड्रेस को जुड़वाना पड़ेगा तभी आपका मतदाता पहचान पत्र आपके ससुराल के एड्रेस पर मान्य होगा।

क्या शादी के बाद महिला के लिए नया वोटर आई कार्ड जरूरी है?

जी हाँ, शादी के बाद महिला के लिए नया वोटर आई कार्ड बनाया जाता है मतलब यह है कि शादी के बाद महिला अपने पति के साथ रहती है इसलिए उसको अपने वोटर आई कार्ड में अपना नाम और एड्रेस अपडेट करवाना पड़ता है तो अब भी कोई महिला शादी के बाद अपने पति के विधानसभा क्षेत्र में अपना वोटर आई कार्ड ट्रांसफर करवाती है तो उसके पुरे वोटर आई कार्ड को बदल कर नया कर दिया जाता है।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top