घर बैठे पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये – Nsdl Pan Card Online Kaise Banaye

क्या आप भी अपना या अपने परिवार के किसी भी सदस्य का पैन कार्ड बनाना (Pan Card Apply) चाहते है तो आप इस तरीके से घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल में NSDL संस्था के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते है और फिर डाक (India Post) द्वारा आपके एड्रेस पर आपका पैन आईडी कार्ड पहुँचा दिया जायेगा।

Pan Card Online Apply Kaise Kare: दोस्तों भारत के हर व्यक्ति (लड़का और लड़की) को अपना पैन कार्ड बनाना अनिवार्य है क्योंकि पैन कार्ड हमारी इनकम को कैलकुलेट करके रखता है यानी भारत के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (ITD – Income Tax Department) के द्वारा सभी लोगों के लिए यूनिक परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) जारी किया जाता है और यह कार्ड हमारी आईडी कार्ड के रूप में भी काम आता है इसलिए अगर आप आज या आने वाले दिनों में पैसा कमाना चाहते है तो आपको पहले से ही अपना पैन कार्ड बना के रखना चाहिए, और हाँ जिस प्रकार हमारे आधार नंबर यूनिक होता है ठीक उसी प्रकार हमारे पैन नंबर भी यूनिक ही होते है और पैन कार्ड आधार कार्ड के द्वारा ही ऑनलाइन बनता है।

नोट – इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से जानने वाले है कि अपने घर बैठे-बैठे अपने फोन/लेपटॉप में अपने लिए और अपने परिवार के सदस्यों के लिए पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये, बिलकुल आप इस तरीके से अपना नया पैन कार्ड आवेदन कर सकते है, Online Pan Card Kaise Banaye

Contents hide

Pan Card Online Apply

    योजना     योजना के लाभ
नाम – घर बैठे पैन कार्ड ऑनलाइन बनाना
लाभार्थी – भारत के वो सभी व्यक्ति जिनका पैन कार्ड नहीं बना हुआ है
शुल्क – फ्री भी है और 107 भी लगते है
ऑनलाइन पोर्टल – 1. Nsdl (इसके बारे में इस लेख में बताया गया है)
2. Uti – इसके बारे में यहाँ से पढ़े
3. IT डिपार्टमेंट से – इससे आप फ्री में पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है 

एनएसडीएल पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें #Online Apply for Nsdl Pan Card

दोस्तों भारत सरकार ने हम सभी के लिए तीन तरीको (Nsdl, Uti, Itd) से पैन कार्ड बनाने की सुविधा शुरू कर रखी है हम इनमे से किसी भी एक तरीके से ही अपना पैन कार्ड बना सकते है यानी अगर आपने किसी भी एक तरीके से पैन आवेदन कर दिया है तो फिर आप दूसरे किसी भी तरीके से पैन आवेदन नहीं कर सकते है, अब मैं आपको बताता हूँ कि यह तीनो तरीके कोनसे है 1. पहला है NSDL संस्था के द्वारा बनाना- इसके बारे में मैंने इसी लिखे में जानकारी दी है। 2. दूसरा है UTI संस्था के द्वारा बनाना – इसके बारे में यहाँ से जान सकते है। 3. तीसरा है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (ITD) द्वारा फ्री में पैन कार्ड बनाना- इसके बारे भी आप यहाँ से जान सकते है

नोट – जब भी हम ऑनलाइन पैन कार्ड बनाते है तो हमें हमारे आधार कार्ड से ही बनाना चाहिए क्योंकि पैन बनने के बाद आपको आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है इसलिए अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो निचे बताये गए स्टेप के द्वारा आप भी अपना पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है अन्यथा पहले अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करवाए

पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये – Pan Card Online Kaise Banaye

यहाँ पर सिर्फ NSDL संस्था के ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा पैन कार्ड आवेदन फॉर्म कैसे भरे के बारे में जानकारी दी गई है यानी अगर आप Nsdl से पैन अप्लाई करते है तो सिर्फ 106.90 रूपए शुल्क लगेगा और आपके एड्रेस पर आपका ओरिजनल फिजिकल पैन कार्ड डिलीवर होगा जो बाय पोस्ट आएगा।

नोट – पैन एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय ऐसे कुछ विकल्प होते है जिनको भरना अन्य लोगों के लिए आसान (जरुरी) है लेकिन अगर आपकी परिस्थितियों के अनुसार जरुरी नहीं है तो नजरअंदाज कर सकते है।

स्टेप 1. Nsdl पोर्टल ओपन करना

  • ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले NSDL संस्था का ऑनलाइन पोर्टल अपने मोबाइल/लेपटॉप में ओपन करना पड़ेगा
  • इसलिए आप गूगल में Nsdl Pan Card Apply लिख कर सर्च करें और फिर सबसे पहली लिंक ‘Online Pan Application – NSDL’ पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने एनएसडीएल का ऑनलाइन पोर्टल ओपन हो जायेगा या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी पोर्टल ओपन कर सकते है

पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये - Pan Card

स्टेप 2. फॉर्म में पर्सनल डिटेल एंटर करना

  • अब आपके सामने पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का एनएसडीएल फॉर्म ओपन हो गया है जिसमे आप Applicant Type में New Pan Indian Citizen (Form 49A) विकल्प सेलेक्ट करें और Category में Individual विकल्प सेलेक्ट करें
  • इसके बाद Applicant Information सेक्शन में सबसे पहले जेंडर के अनुसार अपना टाइटल सेलेक्ट करें और फिर अपना पूरा नाम एंटर करें जैसे – फर्स्ट नाम, सरनेम, मिडिल नाम
  • और इसके बाद अपनी जन्मतिथि (Date of Birth), ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर एंटर करें
  • अब आप टर्म & कंडीशन का चेकबॉक्स सेलेक्ट करके दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करें और फिर Submit पर क्लिक करें

New Pan Indian Citizen (Form 49A) fillup karna

स्टेप 3. फोटो और सिग्नेचर विकल्प सेलेक्ट करना

  • जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक पॉपअप मैसेज ओपन होता है इस मैसेज में आपका रजिस्टर्ड टोकन नंबर (Registered with Tocken Number) दिया हुआ है इस नंबर को लिख लीजिये और फिर Continue with Pan Application Form पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हुआ है इस पेज में आपको सबसे पहले तीन ऑप्शन मिलते है पहला – Submit Digitally through e-KYC & e-Sign (Paperless) इसको सेलेक्ट करने पर पैन कार्ड पर आपके आधार कार्ड वाली फोटो और सिग्नेचर ही होंगे और दूसरा – Submit Scanned images through e-sing (NSDL e-Gov) इसको सेलेक्ट करने पर अपनी नई फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर सकते है और तीसरा – Forward Application Documents Physically इसको सेलेक्ट करने पर आपको NSDL केंद्र में जाना पड़ेगा इसलिए इसे सेलेक्ट ना करें।
  • सबसे सही दूसरा विकल्प सेलेक्ट करके Yes (Fees Applicable) विकल्प सेलेक्ट करें ताकि आपका पैन कार्ड आपके घर पर आ सके।
  • इसके बाद अपने आधार नंबर के लास्ट 4 डिजिट, अपने आधार कार्ड वाला नाम, अपने माता-पिता का नाम और फॉर्म में पूछी हुई अपनी अन्य डिटेल एंटर करें और फिर Next पर क्लिक करें।

पैन एप्लीकेशन फॉर्म में फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना - your photo and signature upload on pan application form

स्टेप 4. एड्रेस एंटर करना

  • जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करते है तो आपके सामने अगला पेज ओपन होता है इस पेज में आप सबसे पहले अपनी इनकम डिटेल एंटर करें
  • इसके बाद आप अपने घर का एड्रेस (Regidence Address) एंटर करें जैसे आपकी आधार आईडी कार्ड में लिखा है और अगर आपकी ऑफिस का एड्रेस भी एंटर करना चाहे तो कर सकते है।
  • इसके बाद आप अपने टेलीफोन नंबर और ईमेल आईडी की डिटेल एंटर करें और फिर Next पर क्लिक करें

स्टेप 5. AO कोड करना

  • जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करते है तो आपके सामने अपने एरिया का कोड एंटर करने का पेज ओपन होता है इसलिए अपने एरिया कोड सर्च करने के लिए आप Indian Citizen पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपने राज्य (State) और सिटी का नाम सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने आपके सिटी के सभी एरिया कोड ओपन हो जायेंगे, इसलिए अपने एरिया को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें।

स्टेप 6. फॉर्म सबमिट करना

  • एरिया कोड डिटेल एंटर करने के बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होता है इस पेज में सबसे पहले आप Proof of Identity और Proof of Address और Proof of Date of Birth तीनो में अपना आधार कार्ड विकल्प सेलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद Declaration डिटेल करें
  • अब Upload Photo/Signature सेक्शन में अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो और किसी ब्लेंक सफेद पेपर पर सिग्नेचर करके उनकी यहाँ फोटो अपलोड करें।
  • इसके बाद Upload Document में अपने आधार कार्ड की दोनों साइड की फोटो अपलोड करके फॉर्म को Submit करें।

स्टेप 7. ऑनलाइन पेमेंट करना

  • जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते है तो आपके सामने प्रीव्यू का पेज ओपन होता है इसमें अपने आधार नंबर एंटर करे और फिर अपने फॉर्म की डिटेल ध्यान से चेक करे अगर कुछ मिस्टेक है तो Edit करें अन्यथा Proceed पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Mode of Payment का पेज ओपन हुआ है इस पेज में Online Payment through Paytm या Online Payment through Bill Desk किसी भी एक विकल्प को सेलेक्ट कर सकते है और मात्र 106.90 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है।
  • पेमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद Authenticate विकल्प पर क्लिक करके OTP Authentication पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को एंटर करके Verify पर क्लिक करें।
  • अब आप Continue with eSign पर क्लिक करके अपने आधार नंबर एंटर करें और Send OTP पर क्लिक करें
  • इसके आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस ओटीपी को एंटर करके वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करें और फिर Download PDF पर क्लिक करके अपने फॉर्म की डिटेल पीडीऍफ़ को डाउनलोड करके और अपनी जन्मतिथि से इस पीडीऍफ़ को ओपन कर सकते है।

नोट – अब आपका पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये का फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो चूका है और 2 से 4 दिनों में जेनेरेट हो जायेगा, और फिर आपकी ईमेल आईडी पर ई-पैन कार्ड पीडीऍफ़ कॉपी सेंड कर दी जाएगी जिसे डाउनलोड करके यूज़ कर सकते है और इसके बाद 10 से 15 दिनों में आपका Pan Card डाक विभाग द्वारा आपके घर पर आ जायेगा।

पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें @Pan Card Status Check

  • अपने अप्लाई किये हुए पैन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन के गूगल में Pan Card Status Check लिख कर सर्च करें
  • इसके बाद सबसे पहली Status Track Search for Pan/Tan लिंक पर क्लिक करें
  • अब आप अगले पेज में Pan- New/Change Request विकल्प सेलेक्ट करें
  • और इसके बाद अपना एक्नॉलेजमेंट नंबर एंटर करें
  • फिर आप दिया हुआ कैप्चा कोड एंटर करके Submit पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने आपके पैन कार्ड का स्टेटस ओपन हो जाएगा, जिसमे आप देख सकते है कि आपका पैन कार्ड अभी तक बना या नहीं।

आईटी डिपार्टमेंट (IT Department) से फ्री में पैन कार्ड ऐसे बनाये

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का eFiling पोर्टल ओपन करें – www.incometax.gov.in
  • इसके बाद पोर्टल के होम पेज पर Quick Link बॉक्स में ‘इंस्टेंट ई- पैन’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब अगले पेज में Get New e-Pan पर क्लिक करके अपने 12-डिजिट आधार नंबर एंटर करें
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करें
  • अब आप जैसे ही कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी आधार डिटेल ओपन होगी जिसे चेक करके कंटिन्यू पर क्लिक करें और अपनी एक्नॉलेजमेंट नंबर लिख लीजिये
  • इसके बाद आप go to login पर क्लिक करके ‘चेक स्टेटस/डाउनलोड पैन’ पर क्लिक करें
  • अब आप अपने आधार नंबर एंटर करके अपने पैन कार्ड को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है जिसे अपने अभी-अभी बनाया था

इसे पढ़े: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल से बिलकुल फ्री में पैन कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया 

UTI से पैन कार्ड ऐसे अप्लाई करें

पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड – जो अनिवार्य है
  • आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • 10th या 12th की मार्कशीट
  • पासपोर्ट

पैन कार्ड ऑनलाइन बनाने के कितने पैसे लगते है #Pan Card Apply Fee

भारत में आप तीन तरीको से ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई कर सकते है जिनमे पहला तरीका इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग पोर्टल से पैन कार्ड फ्री में अप्लाई कर सकते है लेकिन यहाँ से आपको सिर्फ e-PAN Card Pdf मिलेगी और दूसरा-तीसरा तरीका NSDL संस्था एवं UTI संस्था है इन संस्था से पैन कार्ड अप्लाई करने पर 106.90 रूपए ऑनलाइन लगते है इन पैसो में आपका पैन कार्ड बन कर आपके घर पर आ जाता है और वो भी आपके बैंक एटीएम कार्ड के जैसा मजबूत और कई सालों तक चलने वाला ‘PVC Pan Card’।

पैन कार्ड बनने में और घर पर आने में कितने दिन लगते है

जब भी हम Nsdl या Uti दोनों में से किसी भी संस्था से पैन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है तो उस दिन से 2 से 3 दिनों के भीतर आपका पैन नंबर जेनेरेट हो जाता है और आपके मोबाइल नंबर पर आपके पैन कार्ड नंबर भेज दिए जाते है और इसके साथ ही आपकी ईमेल आईडी पर आपके पैन कार्ड की ई-पैन कॉपी भी भेज दी जाती है इस E-PAN Pdf कॉपी को आप अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है और इसका हर जगह इस्तेमाल कर सकते है और फिर 10 से 15 दोनों में आपका फिजिकल पैन कार्ड आपके घर के पते (Address) पर डाक द्वारा पहुँच जायेगा।

NSDL और UTI और ITD में क्या फर्क होता है

Nsdl और Uti ये दोनों कम्पनियाँ Itd यानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अंतर्गत भारत के सभी नागरिको के लिए पैन कार्ड बना सकती है और 106.90 रूपए पैन कार्ड जेनेरेट शुल्क लेती है और फिर कुछ ही दिनों में आपके घर पर डाक विभाग द्वारा आपका पैन कार्ड पहुंचा देती है लेकिन ITD यानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट खुद भी अपने e-Filing पोर्टल के माध्यम से तुरंत ऑनलाइन पैन कार्ड बनाती है और आईटी डिपार्टमेंट पैन कार्ड बनाने का कोई शुल्क नहीं लेती है यानी बिलकुल फ्री ऑफ़ कॉस्ट, लेकिन यहाँ पर आपको सिर्फ ई-पैन कार्ड पीडीऍफ़ प्राप्त होती है और जो डिटेल आपके आधार कार्ड में है बिलकुल वही डिटेल आपके पैन कार्ड में आती है, इसलिए इन तीनो में ज्यादा फर्क नहीं है आप तीनो में से किसी भी तरीके से अपना पैन कार्ड बना सकते है और वह वैलिड होगा।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद

error: Sorry!
Scroll to Top