यूटीआई पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें – UTI Pan Card Online Apply Kaise Kare

क्या आप भी अपना पैन कार्ड बनाना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने घर बैठे-बैठे अपने फोन या लेपटॉप के माध्यम से भारत सरकार की यूटीआई (UTI) संस्था के द्वारा अपना पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है जी हाँ, अब आप UTI संस्था से भी ऑनलाइन अपना Pan Card बना सकते है बिना किसी CSC या अन्य किसी सेण्टर जाये।

How to Apply UTI Pan Card Online: दोस्तों जिस प्रकार हमारी पहचान के लिए हमारा आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है ठीक उसी प्रकार हमारी आमदनी (Income) और हमारे सभी प्रकार के वित्तीय (Financial) लेनदेन के लिए पैन कार्ड मुख्य दस्तावेज होता है भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार हर उस व्यक्ति का पैन कार्ड बनाया जा सकता है जो आमदनी करता है या नहीं करता है जो कर (टैक्स) देता है या नहीं आदि, मतलब हम सभी PanCard बना सकते है और सरकारी गाइडलाइन के अनुसार हम सभी को पैन कार्ड बनवाना भी अनिवार्य है।

नोट – इसलिए आज आप इस लेख के माध्यम से जानने वाले है कि घर बैठे अपने फोन से यूटीआई पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, यानी अगर आप चाहे तो अपना और अपने परिवार के अन्य सदस्यों का भी पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते है और UTI संस्था के द्वारा बनाया गया पैन कार्ड पूरी तरह से एक ओरिजनल पैन कार्ड ही होता है जो आपके जीवनभर काम आता है, UTI Pan Card Online Apply Kaise Kare

How to Apply Pan Card

हम सभी इन तीन तरीको से कभी भी पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते है पहला और दूसरे तरीके से पैन कार्ड आवेदन करने पर 106.90 रूपए शुल्क लगता है जबकि तीसरे तरीके से पैन कार्ड बिलकुल फ्री ऑफ़ कॉस्ट बनता है लेकिन केवल ई-पैन कार्ड ही होता है।

  1. UTI संस्था के द्वारा पैन आवेदन करना – इसके बारे में इसी लेख में जानकारी दी गई है।
  2. NSDL संस्था के द्वारा पैन अप्लाई करना – इसके बारे मे जानने के लिए क्लिक करें।
  3. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के e-Filing Portal se Pan Card Apply करने के लिए क्लिक करें। 

यूटीआई पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये – Uti Pan Card Online Kaise Banaye

आप भारत के किसी भी राज्य (State) के निवासी हो आप इस तरीके से अपना और अपने परिवार के सदस्यों का पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते है लेकिन तब ही जब आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होगा, यानी जिस व्यक्ति का पैन कार्ड बनाते है उस व्यक्ति के आधार कार्ड में कोई एक मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए क्योंकि जब हम पैन कार्ड बनाते है तो हमारे आधार कार्ड का वेरिफिकेशन होता है और यह वेरिफिकेशन आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP द्वारा होता है, आपके आधार कार्ड में आपकी जो डिटेल (नाम, जन्मतिथि, एड्रेस आदि) है वही डिटेल आपके पैन कार्ड में भी होने वाली है।

यूटीआई पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें #Apply for Uti Pan Card

यहाँ पर पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी गई है इसलिए अब आप इन स्टेप के अनुसार अपना पैन कार्ड बना सकते है।

स्टेप 1. Uti पोर्टल ओपन करना

  • यूटीआई पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले अपने फोन/लेपटॉप में Google ओपन करें और फिर इसमें ‘Uti Pan Card’ लिख कर सर्च करें।
  • इसके बाद जो सर्च रिजल्ट ओपन होता है उसमे सबसे पहली लिंक ‘Pan Card – UTIITSL’ पर क्लिक करके PAN Service Portal ओपन करें।
  • अब इस पैन सर्विस पोर्टल पेज में ‘Pan Card for Indian Citizen/NRI’ विकल्प पर क्लिक करके अलगे पेज में ‘Apply for New Pan Card (form 49A)’ विकल्प पर क्लिक कर सकते है – UTI पोर्टल ओपन लिंक

स्टेप 2. Online Mode विकल्प सेलेक्ट करना

  • नया पैन कार्ड फॉर्म 49A पर क्लिक करने के बाद आपके सामने यह पेज (Form 49A) ओपन होता है।
  • इस पेज में सबसे पहले आप ‘Digital Mode’ विकल्प सेलेक्ट करे और फिर ‘Aadhaar based e-KYC option’ विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अब इसी पेज में Pan Card Mode सेक्शन में ‘Both Physical Pan Card and e-Pan’ विकल्प सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप मैसेज ओपन होगा जिसमे आपकी रिफरेन्स नंबर लिखे हुए है इस नंबर को आप लिख लीजिये।

स्टेप 3. अपनी पर्सनल डिटेल एंटर करना

  • अब आपके सामने Personal Details का पेज ओपन हुआ है इस पेज में आपको अपना व्यक्तिगत विवरण एंटर करना है इसलिए सबसे पहले आप अपना पूरा नाम एंटर करें।
  • इसके बाद आप अपना जेंडर सेलेक्ट करके अपनी जन्मतिथि भी एंटर करें (इस पेज में कुछ ऐसी डिटेल है जो चेंज नहीं हो सकती है उसे वैसी ही रहने दीजिये)
  • अब पेज के सबसे लास्ट में अपना ‘आधार नंबर’ एंटर करें और फिर आपके आधार कार्ड पर लिखा हुआ आपका नाम भी लिखे, अगर आधार कार्ड अप्लाई किया हुआ है और आधार नंबर नहीं है तो एनरोलमेंट आईडी एंटर करें और Next Step पर क्लिक करें।

स्टेप 4. डॉक्यूमेंट और कॉन्टेक्ट डिटेल एंटर करना

  • जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करते है आपके सामने दस्तावेज विवरण (Document Details) सबमिट करने का पेज ओपन होता है इस पेज में आपको अपने पैन कार्ड के लिए ‘पहचान, एड्रेस और जन्मतिथि’ प्रूफ दस्तावेज सेलेक्ट करना है।
  • अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड डिटेल से बना रहे है इसलिए तीनो में ‘Aadhaar Card’ विकल्प सेलेक्ट कर सकते है और फिर Next पर क्लिक करें।
  • अब Contact Details एंटर करनी है इसलिए आप सबसे पहले India सेलेक्ट करें और फिर अपने एरिया का STD Code, अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर करें।
  • अब Parent Details सेक्शन में अपने माता और पिता दोनों का नाम लिखे और फिर Next पर क्लिक करें।

स्टेप 5. एड्रेस और इनकम डिटेल एंटर करना

  • जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करते है तो आपके सामने Address Details एंटर करने का पेज ओपन होता है इस पेज में आप अपना परमानेंट एड्रेस एंटर कर सकते है जो आपके आधार कार्ड में लिखे हुआ है। और अगर आपका कोई ऑफिस भी है तो उसका भी एड्रेस एंटर कर सकते है।
  • अब Source of Income सेक्शन में अपनी आमदनी यानि इनकम के बारे में बताये और फिर Next Step पर क्लिक करें।

स्टेप 6. फोटो अपलोड करना

  • जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करते है तो आपके सामने Other Details भरने का फॉर्म ओपन होता है इस फॉर्म के Representative सेक्शन में आपको अपने पापा या भाई या अभिभावक की डिटेल एंटर करनी है लेकिन अगर आपकी उम्र अभी 18 वर्ष से कम है तो आप इसे भर सकते है अन्यथा नहीं।
  • इसके बाद इसी पेज में Declaration सेक्शन में पूछी गई डिटेल भर सकते है अगर आपने Representative सेक्शन में डिटेल एंटर करी है तो यहाँ पर इसी के अनुसार जानकारी एंटर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने डॉक्युमेंट्स की फोटो अपलोड करने का पेज ओपन हुआ है इस पेज में आपको आधार कार्ड की फोटो अपलोड नहीं करनी है क्योंकि आधार eKYC के द्वारा आपकी डिटेल ले ली जाएगी।
  • इसके बाद आप अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और अपना सिग्नेचर की फोटो अपलोड कर सकते है और फिर Submit पर क्लिक करें।

स्टेप 7. पेमेंट ऑनलाइन करना

  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी एंटर की हुई डिटेल का एक फॉर्म पेज ओपन होता है इस पेज में आप ‘MakePayment’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने अनुसार किसी भी एक विकल्प पर क्लिक करके UTI संस्था को 106.90 रूपए का शुल्क पेमेंट ऑनलाइन ट्रांसफर करें।
  • पेमेंट प्रक्रिया पूरी होते ही आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है उस ओटीपी को एंटर करके Submit पर क्लिक करें।
  • फिर अगले पेज में अपना एरिया कोड एंटर करके अपडेट पर क्लिक करें और फिर फॉर्म को अपने फ़ोन में एक पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

error: Sorry!
Scroll to Top